
कुत्ते के काटने से हुई भैंस की मौत, डरे गांव वाले रेबीज का इंजेक्शन लगाने पहुंच गए अस्पताल, जानें पूरा मामला
ABP News
प्रशासन एवं चिकित्सकों के समझाने के बाद रविवार को इस गांव का कोई भी व्यक्ति रेबीज रोधी इंजेक्शन लगवाने के लिए नहीं आया.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव में भैंस और उसके बच्चे की मौत पागल कुत्ते के काटने के कारण हो गई. इस खबर के गांव में पहुंचते ही वहां के निवासी डर के मारे अस्पताल में रेबीज रोधी इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए, क्योंकि इसी भैंस के दूध से बनाये गये छांछ का इस्तेमाल एक मृत्यु भोज में किया गया था.
इस भोज में पूरे गांव ने खाना खाया था. करीब 25 ग्रामीणों को यह इंजेक्शन लगया गया है, लेकिन बाद में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों ने ग्रामीणों को समझाया कि दूध से रेबीज नहीं होता. इसके बाद ही गांव वाले माने.
More Related News