कुछ ही घंटों की बारिश से पानी-पानी हुई दिल्ली, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति, देखें VIDEO
NDTV India
दिल्ली (Delhi) में कुछ ही घंटों की बारिश (Rain) के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. रिहाइशी इलाकों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
कुछ ही घंटों की अच्छी बारिश (Rain) के बाद दिल्ली (Delhi) के कई इलाके पानी पानी हो गए. कई स्थानों पर जलभराव (Waterlogging) की स्थिति पैदा हो गई. घरों में पानी घुस गया और बारिश के चलते लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया. सड़कों पर पानी के आ जाने से वाहनों को रेंग-रेंगकर गुजरना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत रोजमर्रा के कामकाज के लिए घर से बाहर निकलने वालों को हुई. लोग जब सुबह सोकर उठे तो कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा था. ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जो बताते हैं कि दिल्ली में कुछ ही घंटों की बारिश ने जल निकासी व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.More Related News