
कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर पोर्न क्यों देखने लगते हैं?
BBC
कई लोग बस, ट्रेन या लाइब्रेरी जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी पोर्न क्यों देखने लगते हैं?
ब्राउनवेन रीड ब्रिटेन में एक सार्वजनिक लाइब्रेरी में बैठी थीं और किसी भी अन्य छात्र की तरह वहां पढ़ना चाहती थीं. लेकिन उन्हें असहज कर देने वाले दृश्य का सामना करना पड़ा. एक आदमी लाइब्रेरी के कंप्यूटर पर पोर्न देख रहा था.
रेडियो वन न्यूज़बीट से बात करते हुए वो कहती हैं, "मुझे ज़ोर का झटका लगा और मैं हैरान थी. मैं समझ नहीं पा रही थी कि आगे क्या करना है."
मैनचेस्टर की रहने वाली 21 वर्षीय रीड को लगा कि ये एक बार होने वाली घटना थी लेकिन कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें उसी लाइब्रेरी में वही व्यक्ति फिर से कंप्यूटर पर पोर्न देखता हुआ मिला.
ब्राउनवेन रीड की तरह ही दूसरे लोगों ने भी बस, ट्रेन और लाइब्रेरी जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के पोर्न देखने की घटनाओं के बारे में बात की है.
हाल ही में कंज़र्वेटिव पार्टी के एक सांसद को संसद में अपने फ़ोन पर पोर्न देखते हुए पाए जाने के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा.