
कुछ राज्यों में बढ़ रहे हैं तो कहीं घट रहे हैं Corona के केस, COVID 19 के पीक को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात
ABP News
Coronavirus: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल दूसरी लहर के दौरान 7 मई 2021 के दिन 3,679 मौत हुई थी मामले 4,14,188 आये थे उस वक़्त 3 प्रतिशत जनसंख्या को टीका लगा था.
Corona cases In India: देश में कोरोना (Corona) के मामले अभी काफी ज्यादा सामने आ रहे है. देश में आज 22 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है और केस पॉजिटिविटी 17.75% है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक कुछ राज्यों जहां केस (Corona Case) और पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा थे उन में कमी देखी जा रही लेकिन अभी भी कुछ राज्य ऐसे है जहां मामले बढ़ रहे है. इसलिए अभी ये कहना है की कोरोना (Covid) की तीसरी लहर की पीक आ गई है ये कहा नहीं जा सकता है.
गुरुवार को भारत में 2,86,384 नए मामले सामने आए 573 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. देश में 22,02,572 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है वहीं केस पॉजिटिविटी रेट 17.75% है. इसी बीच कुछ राज्य जहां पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे वहीं कमी दर्ज की जा रही है.