
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' इस दिन होगा ऑन एयर, शाहीर शेख और एरिका फर्नाडिस की दिखेगी नोंक-झोक वाली केमेस्ट्री
ABP News
शाहीर शेख और एरिका फर्नाडिस स्टारर 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' अगले महीने से ऑन एयर होगा. मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर करते हुए बताया कि शो 12 जुलाई रात 8.30 बजे
टीवी का पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का तीसरा सीजन बहुत जल्द ऑनएयर होने वाला है. मेकर्स ने एक दिन पहले इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. शो अगले महीने ऑनएयर होगा. हालांकि मेकर्स ने ऑनएयर की डेट का खुलासा करने के लिए एक शर्त फैंस के साथ रखी. मेकर्स ने प्रोमो पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि इस पोस्ट में 3 हजार से कमेंट करने के बाद ही इसकी ऑनएयर डेट का खुलासा किया जाएगा. लेकिन आज सुबह तक इस पोस्ट पर 9 हजार से ज्यादा कमेंट आ गए हैं. इसके बाद मेकर्स ने नया प्रोमो वीडियो शेयर किया और बताया कि शो 12 जुलाई को ऑनएयर होगा.More Related News