
'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आएंगी सना अमीन शेख, देव और सोनाक्षी की जिंदगी में लाएंगी ट्विस्ट
ABP News
टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भीः नई कहानी' में संजना नाम का नया किरदार जुड़ने जा रहा है. इस किरदार को एक्ट्रेस सना अमीन शेख निभाएंगी. उनका दावा है कि वह शो में नए ट्विस्ट लेकर आएंगी.
टीवी का पॉपुलर रोमांटिक शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भीः नई कहानी' में नया किरदार जुड़ने जा रहा है. इस किरदार का नाम 'संजना' होगा, जिसे एक्ट्रेस सना अमीन शेख निभाएंगी. इसमें वह एक खुशमिजाज लड़की का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी, जोकि फैमिली ओरिएंटेड भी है. वह शो के लीड किरदार 'देव' और सोनाक्षी की जिंदगाी में आएंगी. ये शो में नए ट्विस्ट और टर्निंग प्वाइंट लेकर आने वाली हैं. शो में देव का किरदार शाहीर शेख निभा रहे हैं, जबकि सोनाक्षी का किरदार एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं.More Related News