![कुछ यूं मुंबई की एक दीवार पर एक साथ चस्पां हुईं वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/e65043582833ad7dbbaa50e23192a249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कुछ यूं मुंबई की एक दीवार पर एक साथ चस्पां हुईं वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख
ABP News
बांद्रा के चैपल रोड की 25×55 फुट की पेंटिंग में वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की बड़ी सी मूरत को बनाने में कुल 17 दिन का समय लगा और इसपर तकरीबन 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है.
मुंबई: वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन तीनों हिंदी सिनेमा की ऐसी हस्तियां हैं, जो भले ही अब फिल्मों में नजर न आती हों. लेकिन आज भी इन तीनों शख्सियतों की अपनी अलग पहचान है. खास बात ये भी है कि ये तीनों ही आपस में अच्छी सहेलियां भी हैं. अब बॉलीवुड की ये तीनों हस्तियां मुंबई के बांद्रा इलाके की विशालकाय दीवार पर एक पेंटिंग के तौर पर चस्पां हो गईं हैं. कुछ इस तरह से अब ये तीनों अभिनेत्रियां इस पेंटिंग से छलकती अपनी अनूठी अदाओं से वहां से गुजरने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुईं हैं. बांद्रा के चैपल रोड की 25×55 फुट की पेंटिंग में वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख की बड़ी सी मूरत को बनाने में कुल 17 दिन का समय लगा और इसपर तकरीबन 4.5 लाख रुपये का खर्च आया है.More Related News