कुछ मिनटों बाद शुरू होगा इसरो का PSLV-C51 मिशन, स्पेस में भेजे जाएंगे 19 सैटेलाइट
NDTV India
इसरो के मुताबिक, इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा. इस रॉकेट को प्रक्षेपित करने का समय 28 फरवरी सुबह 10 बजकर 24 मिनट है, जो मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है. इसकी उल्टी गिनती शनिवार को सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई.
पीएसएलवी- सी51/अमेजोनिया-1 मिशन को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित करने के लिए उल्टी गिनती शनिवार को शुरू हो चुकी है. इसरो रविवार यानी आज सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पीएसएलवी-सी51 रॉकेट को लॉन्च करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक बयान में बताया कि पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे.More Related News