!['कुछ भी अवैज्ञानिक नहीं', 5 लाख लोग देंगे 'गौ विज्ञान' की परीक्षा, UGC ने 900 यूनिवर्सिटी को लिखा](https://c.ndtvimg.com/rlak4li4_cow-generic-pixabay_625x300_08_August_18.jpg)
'कुछ भी अवैज्ञानिक नहीं', 5 लाख लोग देंगे 'गौ विज्ञान' की परीक्षा, UGC ने 900 यूनिवर्सिटी को लिखा
NDTV India
केंद्रीय पशुपालन मंत्रालय के तहत 2019 में गठित राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई स्टडी मैटेरियल में बात कही गई है, जैसा बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा था कि भारतीय गायों के कूबड़ में कुछ खास है जो धूप को सोने में बदल देती है और इसी वजह से उनके दूध का रंग पीला होता है.
देशभर के करीब पांच लाख लोग गुरुवार (25 फरवरी) को स्वेच्छा से 'गौ विज्ञान' पर ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के 900 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे ‘गौ विज्ञान' पर होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को स्वेच्छा से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें.More Related News