
कुछ घंटे बाद ओडिशा-आंध्र के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान गुलाब, NDRF की 18 टीमें तैनात, सेना-नेवी अलर्ट पर
ABP News
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते अगले 12 घंटे में तूफान तेज हो सकता है. आंध्र और ओडिशा के प्रभावित इलाकों में NDRFकी 18 टीमें तैनात की गई हैं.
नई दिल्ली: कुछ महीनों पहले यास तूफान ने देश के तटीय हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. वहीं अब बंगाल की खाड़ी में एक और नया तूफान तैयार हो रहा है...इस बार ये तूफान गुलाब बन कर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों को जलमग्न करने की तैयारी कर रहा है.
चक्रवाती तूफान गुलाब आज शाम ओडिशा के कलिंगपटनम और गोपालपुर में तट से टकरा सकता है. तूफान की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के खतरे को देखते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.
More Related News