
'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकराई थीं ये 7 बड़ी फिल्में...
NDTV India
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्मों को ठोकर मारी है, जो बाद में सुपरहिट रही हैं.
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया है. हालांकि, उन्होंने कई बड़े निर्माताओं के साथ की कई हिट फिल्मों को ठोकर भी मारी है. सुंदरता और अपनी अलग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले ऐश्वर्या के लिए कई निर्देशक उन्हें साइन करने के लिए कतार में लग जाते हैं. वो उन कुछ अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. वो हमेशा दुनिया भर में सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली हस्तियों में से एक रही हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरुवर' है. वो 'हम दिल दे चुके सनम', 'ताल', 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ऐश्वर्या ने अपने करियर के दौरान कई ऐसी बड़ी फिल्मों को ठुकरा दिया था, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी. इनमें से ये कुछ 7 फिल्में हैं.More Related News