![कुछ ऐसे सचिन के नजदीकी दोस्तों ने मास्टर ब्लास्टर को किया 48वें जन्मदिन पर याद, कांबली बोले कि...VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2021-04/jmane6q8_sachin-tendulkar-twitter_625x300_24_April_21.jpg)
कुछ ऐसे सचिन के नजदीकी दोस्तों ने मास्टर ब्लास्टर को किया 48वें जन्मदिन पर याद, कांबली बोले कि...VIDEO
NDTV India
इन लोगों का सचिन (Sachin Birthday) के जीवन में क्या महत्व रहा है, ये आप इनके शब्दों से खुद-ब-खुद समझ सकते हैं. इन लोगों में सालों से मास्टर ब्लास्टर (Sachin turns 48Th) से आर्थिक मदद पाने वाले कई एनजीओ और फाउंडेशनों से जुड़े लोगों के अलावा सचिन के बालसखा विनोद कांबली सहित उनके साथ खेल चुके और कई क्रिकेटर भी शामिल हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज 48वां जन्मदिन है और उनके चाहने वाले अपने-अपने तरीके से सचिन को उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ये तमाम लोग सचिन के कोविड-19 से तेजी से उबरने पर खुशी प्रकट कर रहे हैं. वास्तव में सचिन का 48वां जन्मदिन प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए भी बहुत ही ज्यादा खास है, जिनकी मदद सचिन तेंदुलकर पिछले कई सालों से गुपचुप तरीके से कर रहे हैं. और जब सचिन (Sachin Tendulkar) ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने लाखों/करोड़ों चाहने वालों का आभार प्रकट किया, तो सचिन से जुड़े लोगों ने भी सामने आकर अपने हीरो का शुक्रिया अदा किया. इन लोगों ने अलग-अलग वीडियो संदेश के जरिए सचिन के किस्सो को बयां किया. बाद में इन लोगों के वीडियो को विनोद कांबली सहित कई लोगों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया.More Related News