![कुछ इस अंदाज में गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के बयान को लेकर हसी पर किया पलटवार](https://c.ndtvimg.com/2021-03/dp5fg9d_sunil-gavaskar-bcci_625x300_05_March_21.jpg)
कुछ इस अंदाज में गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के बयान को लेकर हसी पर किया पलटवार
NDTV India
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को तब पैसा कमाने वाले टूर्नामेटों के साथ बने रहने में तब कोई समस्या नहीं थी, जब भारत के कुछ ही शहरों में कोविड के केस सक्रिय थे. और फिर से जब अब लाखों के मुकाबले कम मामले हैं, तो सच यह है कि तब भी ऑस्ट्रेलिया में किसी ने यह सुझाव नहीं दिया था कि भारत का दौरा रद्द होना चाहिए.
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बैटिंग कोच माइकल हसी (Michael Hussey) के बयान पर पलटवार किया है. हसी ने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुचंते ही यह कहा था कि भारत टी-20 (T20 Word Cup) के आयोजन के लिहाज से सुरक्षित नहीं है. एक पत्रिका के लिए लिखे कॉलम में सनी ने कहा कि भारतीय टीम ने तब भी आईसीसी (ICC) से ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द करने की अपील नहीं की थी जब इस देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले सक्रिय थे.More Related News