
कुंभ से लौटने के बाद नदीम-श्रवण जोड़ी में शामिल संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन
The Wire
संगीतकार श्रवण राठौड़ के बेटे संजीव ने बताया कि कुंभ से लौटने के बाद उनके पिता ने सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत की थी. जांच के बाद उनके माता-पिता संक्रमित पाए गए थे. संजीव और उनके भाई भी संक्रमित हैं. नदीम-श्रवण की जोड़ी को आशिकी, सड़क, साजन, दीवाना, राजा हिंदुस्तानी, जुदाई, सिर्फ़ तुम जैसी फिल्मों के संगीत के लिए जाना जाता है.
मुंबई: हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ियों में से एक नदीम-श्रवण में से एक श्रवण राठौड़ की बीते बृहस्पतिवार को कोराना वायरस संबंधी जटिलताओं की वजह से निधन हो गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले 66 वर्षीय श्रवण अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हुए कुंभ में शामिल हुए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने सांसद लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. जांच के बाद दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. श्रवण के बेटे संजीव ने बताया, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी परिवार इतने कठिन समय से गुजरेगा. मेरे पिता का देहांत हो गया. मैं और मेरी मां भी कोरोना संक्रमित हैं. मेरा भाई भी पाॅजिटिव है और होम आइसोलेशन में है.’ 90 के दशक और 2000 के दशक की शुरुआत में सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक नदीम-श्रवण को 1990 में आई फिल्म आशिकी के साथ बड़ा ब्रेक मिला था.More Related News