![कुंभ मेले में COVID नियमों का उल्लंघन, जुटे लाखों श्रद्धालु, 2 दिन में हरिद्वार में सामने आए 1,000 संक्रमित](https://c.ndtvimg.com/2021-04/67l8v7ks_kumbh-amid-covid-afp-650_625x300_11_April_21.jpg)
कुंभ मेले में COVID नियमों का उल्लंघन, जुटे लाखों श्रद्धालु, 2 दिन में हरिद्वार में सामने आए 1,000 संक्रमित
NDTV India
Kumbh mela 2021 : जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है, वैक्सीन और अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलावार को कोरोनावायरस के 594 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 2,812 पहुंच गई. सोमवार को हरिद्वार में 408 कोरोना के नए मरीज सामने आए थे. वहीं पूरे उत्तराखंड की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1925 मामले और 13 मौत दर्ज की गईं. बता दें, हरिद्वार में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है. जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर मचाया हुआ है, वैक्सीन और अस्पतालों में बेड की कमी पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक महीने तक चलने वाले कुंभ मेले में करीब दस लाख लोग हिस्सा लेंगे.More Related News