कुंभ फ़र्ज़ी कोविड टेस्ट: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- न्यायिक जांच होनी चाहिए
The Wire
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते 17 जून को कहा था कि कोरोना संक्रमण की फ़र्ज़ी टेस्ट रिपोर्ट जारी होने का मामला उनसे पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुआ था. कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार में एक से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले का आयोजन किया गया था.
हरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण की फर्जी टेस्ट रिपोर्ट जारी किए जाने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले कहा था कि फर्जी टेस्ट रिपोर्ट जारी करने का मामला उनसे पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि लोगों में इस बात को लेकर आशंका हो सकती है कि जांच प्रभावित हो सकती है, इसलिए मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अक्सर लोग पूछताछ में एजेंसियों की पारदर्शिता पर संदेह करते हैं. विशेष जांच समिति (एसआईटी) ने पूर्व में भी अच्छा काम किया है, लेकिन यह कहने के बाद कि यह मामला पिछले कार्यकाल में हुआ था, यह मुद्दा अब हाई प्रोफाइल हो गया है, इसलिए मैं कहता हूं कि लोगों को जांच प्रभावित होने की आशंका हो सकती है.’ त्रिवेंद्र ने कहा कि चूंकि वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे, इसलिए लोगों को इसकी पारदर्शिता पर संदेह हो सकता है.More Related News