
कुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, टूलकिट फैला रही प्रोपेगेंडा: अवधेशानंद
The Quint
COVID-19 pandemic: देश की संस्कृति, रीति-रिवाजों, आस्था और परंपराओं पर सुनियोजित तरीके से धब्बा लगाया जा रहा है: स्वामी अवधेशानंद | culture, rituals, faith and traditions of the nation are being tarnished in a well-planned manner: Swami Avdheshanand
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कुंभ का राजनीतिकरण न करने का अनुरोध किया है. उनका यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब एक दिन पहले ही बीजेपी ने कांग्रेस पर, कुंभ को 'सुपर स्प्रेडर' COVID-19 इवेंट के तौर पर बदनाम करने के लिए 'टूलकिट' डिजाइन करने का आरोप लगाया.न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्वामी अवधेशानंद ने कहा, “एक टूलकिट प्रोपेगेंडा फैला रही है कि कुंभ देशभर में COVID-19 मामलों के फैलने के पीछे का कारण था. जब उत्तराखंड में कुंभ चल रहा था, तब अन्य राज्यों में मामले पहले से ही बढ़ रहे थे, जबकि राज्य (उत्तराखंड) में स्थिति गंभीर नहीं थी.”इसके अलावा उन्होंने कहा, ''देश की संस्कृति, रीति-रिवाजों, आस्था और परंपराओं पर सुनियोजित तरीके से धब्बा लगाया जा रहा है. कुंभ का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. संत-समुदाय इसकी कड़ी निंदा करता है.''बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोरोना के इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है.एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया था कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को पूरे विश्व में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश की है.वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने का आरोप लगाया है और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News