
कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी कमेटी इस हफ्ते करेगी अंपायर्स कॉल पर चर्चा
NDTV India
एक सूत्र ने कहा,‘आईसीसी क्रिकेट समिति सभी पक्षों की सहमति से ही फैसले लेती है. क्रिकेट समिति की अनुशंसा को सभी बोर्ड के पास सहमति के लिये भेजा गया था और बीसीसीआई ने भी सहमति जताई थी.’ भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और कोहली के तनावपूर्ण संबंधों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है.
अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति इस सप्ताह के आखिर में यहां होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल'पर चर्चा करेगी, जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है. आईसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को यहां होनी है और उसी दिन मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी. साहनी इस समय छुट्टी पर है. आंतरिक जांच में कथित तौर पर पाया गया कि कर्मचारियों के प्रति उनका रवैया कठोर था.More Related News