कुंडली में व्यक्ति के राक्षस गण बताते हैं उसका आचरण, इन लोगों में छिपी होती हैं कई खासियतें, जानें
ABP News
ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के 3 गणों के बारे में गणना की गई है. कुंडली में व्यक्ति के ये गण उसके स्वभाव, खासियत और अवगुणों की गणना करते हैं. ये 3 गण होते हैं देव, मानव और राक्षस गण.
ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के 3 गणों के बारे में गणना की गई है. कुंडली में व्यक्ति के ये गण उसके स्वभाव, खासियत और अवगुणों की गणना करते हैं. ये 3 गण होते हैं देव, मानव और राक्षस गण.आमतौर पर राक्षस गण नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में राक्षस जैसी छवि आ जाती है. राक्षस गण वाले लोगों को लेकर बुरी राय बन जाती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. बता दें कि तीन गणों में देव गण को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. लेकिन तीनों गणों की अपनी खासियत होती है. आइए जानते हैं गण के मुताबित व्यक्ति में पाई जाने वाली खूबियों के बारे में.
देव गण: ज्योतिषीयों के अनुसार देव गण के लोगों को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. देव गण के लोगों में कापी गुण देवताओं वाले होते हैं. ये लोग अच्छा आचरण करने वाले, ईमानदार, चरित्रवान, संस्कारी, कोमल हृदय,दयालु, बुद्धिमान और बहुत ही सकारात्मक सोच वाले होते हैं. ये लोग धर्म पर बहुत ध्यान देते हैं साथ ही दान में भी विश्वास करते हैं. दूसरों की मदद के लिए भी ये लोग हमेशा आगे रहते हैं.