कुंडली के पंचम भाव में छिपा होता है 'लव मैरिज' की सफलता का राज
ABP News
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2022) आरंभ हो चुका है. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है. जीवन में प्रेम का विशेष महत्व है. कुंडली का पंचम भाव प्रेम की स्थिति को बताता है.
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंधों के बारे में बताता है. वैलेंटाइन वीक आरंभ हो चुका है. ये सप्ताह प्रेम को समर्पित है. लव लाइफ कैसी रहेगी, प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी या नहीं इन सभी प्रश्नों का उत्तर कुंडली के 5वें भाव को देखकर ही दिया जाता है. आज इस भाव की चर्चा करते हैं.
कुंडली का पंचम भावज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में 12 भाव होते हैं. कुडंली का प्रत्येक भाव अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है. यहां बात कर रहे हैं पंचम भाव की तो कुंडली के इस भाव से प्रेम, यानि लव लाइफ और लव रिलेशन के बारे में पता लगाया जाता है. इस भाव को संतान और शिक्षा का भी कारक माना गया है.