कीव जाने के लिए रूस के सैनिकों ने पूछा रास्ता तो टैंकों के सामने खड़े हो गए यूक्रेन के नागरिक, वीडियो वायरल
ABP News
इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि यूक्रेन के नागरिक रूस के टैंकों का रास्ता रोक रहे हैं. लोग रूस के टैंकों के आगे खड़े हो गए.
रूस की सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसने की कोशिश कर रही है. यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी और हवाई हमले हो रहे हैं. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि यूक्रेन के नागरिक रूस के टैंकों का रास्ता रोक रहे हैं. लोग रूस के टैंकों के आगे खड़े हो गए. एक शख्स ने तो हाथ से टैंक को रोकने की कोशिश तक की. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, Koryukivka के बाहरी इलाके में लोग रूसी सैनिकों की आवाजाही को रोक रहे हैं. रूस के सैनिकों ने रास्ता पूछने के लिए रुके थे और उनको स्थानीय नागरिकों ने घेर लिया ताकि वे राजधानी कीव ना जा सकें.
वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में प्रदर्शन करने पर बेलारूस में 500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. वियास्ना मानवाधिकार केंद्र ने रविवार को बेलारूस में हिरासत में लिए गए 530 लोगों के नाम जारी किए. यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ बेलारूस में कम से कम 12 शहरों में प्रदर्शन हुए. देश की राजधानी मिन्स्क में प्रदर्शनकारियों ने यूक्रेन के झंडे लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्च किया.