किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं डिप्टी सीएम केशव मौर्य, जानें- विकल्प के तौर पर कौन सी दो सीटें हैं?
ABP News
UP Elections: शहर उत्तरी सीट से विधायक बनकर केशव मौर्य एक तीर से कई निशाना साधना चाहते हैं. वह अपने ऊपर लगे बैकवर्ड लीडर के ठप्पे को मिटाना चाहते हैं.
UP Assembly Election 2022: यूपी में कुछ महीनों बाद होने जा रहे विधानसभा के चुनावों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की शहर उत्तरी सीट से ताल ठोंकते हुए नज़र आ सकते हैं. शहर उत्तरी को यूपी में सबसे ज़्यादा शिक्षित और बुद्धिजीवी वोटर वाली सीट कहा जाता है. ऐसे में केशव मौर्य यहां से जीत हासिल कर कई संदेश देने की जुगत में हैं. वह ब्राह्मणों के साथ ही दूसरी अगड़ी जातियों के दबदबे वाली इस सीट से विधायक बनकर खुद पर लगे बैकवर्ड लीडर के ठप्पे को हटाना चाहते हैं. वैसे केशव मौर्य के लिए यहां मुकाबला उतना आसान नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने इसी सीट से चार बार विधायक रहे प्रभावशाली नेता अनुग्रह नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
यूपी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार में बड़ी कुर्सियों पर काबिज बीजेपी के दिग्गज नेता इस बार जनता के बीच से चुनकर आना पसंद करेंगे या एक बार फिर बैकडोर के सहारे सदन में इंट्री मारेंगे, यह अभी तय नहीं है, लेकिन बीजेपी खेमे से संकेत यही मिल रहे हैं कि बड़े नेताओं को इस बार चुनाव लड़ना ही होगा. यह संकेत मिलते ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपने लिए सुरक्षित सीटों की तलाश शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बारे में चर्चा यह है कि वह अपने गृहनगर प्रयागराज की शहर उत्तरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर हुए पिछले सात चुनावों में पांच बार बीजेपी को जीत मिली है तो दो बार कांग्रेस पार्टी को. सपा और बसपा अभी तक यहां खाता भी नहीं खोल सकी हैं.