
किस्सा: Rajesh Khanna ने Dimple Kapadia से समंदर में फिंकवा दी थी Rishi Kapoor की दी अंगूठी
ABP News
काका से शादी होने के बाद डिंपल एक लंबे अर्से के लिए बड़े पर्दे से दूर हो गई थीं और जब उन्होंने साल 1985 में फिल्म ‘सागर’ से कमबैक किया तो उनके अपोजिट ऋषि कपूर ही हीरो थे.
बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia) ने फिल्म बॉबी (Bobby) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई थी और इसके साथ ही ऋषि जी और डिंपल की लव स्टोरी ने भी रफ़्तार पकड़ ली थी. कहते हैं दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे. यहां तक कि ऋषि जी ने तो डिंपल को प्यार की निशानी के तौर पर एक रिंग भी पहना दी थी.More Related News