किसी फ़िल्मी कहानी की तरह थी Vinod Mehra की ज़िंदगी, वाइफ ने घर से भागकर कर ली थी दूसरी शादी
ABP News
ख़बरों की मानें तो बिंदिया गोस्वामी, विनोद मेहरा की दूसरी वाइफ थीं लेकिन कहते हैं कि एक्टर की गिरती पॉपुलैरिटी और साथ ही कुछ घरेलू दिक्कतों के चलते बिंदिया ने विनोद का दामन छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिंदिया ने घर से भागकर फिल्ममेकर जे.पी. दत्ता से शादी की थी.
आपने फिल्मों में तो बहुत बार देखा होगा कि हीरो या हीरोइन घर से भागकर शादी कर लेते हैं. हालांकि, आज जिस स्टार का किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं उनके साथ रियल लाइफ में ऐसा ही वाकया हो चुका है. इस स्टार की वाइफ घर से भाग गई थीं और उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति से शादी भी कर ली थी. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा की जिनकी वाइफ रहीं बिंदिया गोस्वामी उन्हें छोड़ घर से भाग गई थीं.More Related News