किसी भी युद्ध अभियान में वायु शक्ति की बड़ी भूमिका : बिपिन रावत के बयान पर बोले वायुसेना प्रमुख
NDTV India
जनरल रावत की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘‘यह अकेले सहायक भूमिका नहीं है. किसी भी एकीकृत युद्ध भूमिका में वायु शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका होती है.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना एकीकृत थिएटर कमान की प्रस्तावित स्थापना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
वायु सेना प्रमुख (Chief of Air Staff) एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी एकीकृत युद्ध अभियान में वायु शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका होती है. वायु शक्ति पर एयर चीफ मार्शल भदौरिया की टिप्पणी तब आई जब चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने भारतीय वायु सेना (IAF) के वायु रक्षा चार्टर के साथ-साथ जमीनी बलों के लिए सहायक शाखा के रूप में इसकी भूमिका के बारे में बात की.More Related News