
किसी भी चीनी कंपनी के FDI प्रस्ताव को फिलहाल नहीं दी गई है हरी झंडी : सरकारी सूत्र
NDTV India
ऐसी खबरें आ रही थीं कि Great Wall और SAIC सहित कुछ प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिन्हें सूत्रों ने गलत ठहराया है. सरकारी सूत्रों ने बताया है कि 22 जनवरी को हुई एक मीटिंग में बस हॉन्ग कॉन्ग की तीन कंपनियों की हरी झंडी दी गई है.
चीनी कंपनियों की ओर से भारत में निवेश के लिए FDI प्रस्ताव (Foreign Direct Investment) आने की खबरों के बीच सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को स्पष्ट किया है कि भारत सरकार ने किसी भी चीनी कंपनी के भारत में निवेश करने या किसी और प्रस्ताव को कोई हरी झंडी नहीं दिखाई है.More Related News