
'किसी ने किसानों की खुशहाली देखने का प्रयास किया तो वह है मोदी सरकार...' : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
NDTV India
वीके सिंह ने आगे कहा कि कई बार हम लोग चीजों को तो समझते हैं, लेकिन एक भेड़चाल शुरू हो जाती है. मैंने ऐसे ही किसी किसान से पूछा था कि बता दीजिए इसमें काला कानून क्या है? वह नहीं बताया पाया.
कृषि कानूनों (FARM LAWS) के वापस लौटने पर पूर्व सेनाध्यक्ष व राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पीएम मोदी के भाषण का हवाला देते हुए कहा है कि अगर किसान की खुशहाली देखने का किसी ने प्रयास किया है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. वीके सिंह ने कहा कि यह कानून किसानों के फायदे के लिए था, खासकर छोटे किसानों के लिए, पर राजनीति इसमें बहुत ज्यादा हुई. किसान नहीं समझ पा रहे हैं तो पीएम मोदी ने यह कानून वापस ले लिया. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा कि ओवैसी साहब खेती नहीं करते, जो खेती नहीं करता, वह खेती समझता भी नहीं. किसान मान धन योजना हो, किसान की पेंशन हो, ये सभी योजनाएं किसानों के फायदे के लिए थीं, खासकर छोटे किसानों के लिए. लेकिन इसमें राजनीति हुई. किसानों को बहकाया गया.