किसान महापंचायत, तालिबान का हमला और जावेद अख्तर से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल
The Quint
WebQoof Recap। किसान महापंचायत, पंजशीर हमला और जावेद अख्तर से जुड़े झूठे दावे.इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए जा रहे झूठे दावों का सच।Investigation of false claims related to Kisan Mahapanchayat, Panjshir attack and Javed Akhtar।
अफगानिस्तान (Afghanistan ) की सत्ता पर तालिबान अब आधिकारिक तौर पर काबिज हो चुका है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर तालिबान और अफगानिस्तान को लेकर किए जा रहे भ्रामक दावों का सिलसिला जारी है. लेकिन, फेक न्यूज अब सोशल मीडिया पर गलती से शेयर की गई एक पोस्ट तक सीमित नहीं रह गई है. चुनाव जीतकर संसद पहुंचे नेता भी अब अक्सर झूठे दावे करते, लोगों को भ्रमित करते नजर आते हैं. हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम अपने खास सेगमेंट 'नेता फैक्ट चेक' में नेताओं द्वारा किए गए भ्रामक दावों की पड़ताल करती है और सच आप तक पहुंचाती है. इस हफ्ते हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा किए गए ऐसे ही दावों की पड़ताल की है. इसके अलावा किसान महापंचायत, अफगानिस्तान को लेकर किए जा रहे झूठे दावों का सच भी हमने आप तक पहुंचाया. एक नजर में देखिए इस हफ्ते के झूठे दावों का सच. ADVERTISEMENT1. किसान महापंचायत के मंच से 'अल्लाहु अकबर' के नारे?मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई किसान महापंचायत का एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगवाए. वीडियो शेयर कर ये सवाल पूछा जाने लगा कि किसान आंदोलन में अल्लाहु अकबर के नारों का क्या काम. पोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटरवायरल वीडियो अधूरा है. असल में राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर के बाद हर हर महादेव के नारे भी लगवाए थे. नारेबाजी के इसी वीडियो का बड़ा वर्जन भी सामने आया, जिससे पता चलता है कि टिकैत ने अल्लाहु अकबर के साथ हर-हर महादेव के नारे लगवाए.पूरी पड़ताल यहां देखेंADVERTISEMENT2. न्यूज चैनलों ने पाकिस्तान के हमले का बता वीडियो गेम की क्लिप चलाईकई न्यूज चैनलों ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक प्लेन को हमला करते दिखाया जा रहा है. इसे शेयर कर दावा किया गया कि ये इस बात का सबूत है कि 'पाकिस्तान पंजशीर में लड़ाई में शामिल है' और पाकिस्तान पंजशीर में हवाई हमला कर रहा है.इसका आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Times Now Navbharat)हमरी पड़ताल में सामने आया किवीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है. असल में ये वीडियो 'ARMA 3' नाम के एक वीडियो गेम की क्लिप है. पूरी पड़ताल यहां देखें ADVERTISEMENT3. किसान महापंचायत में उमड़ी भीड़ की है ये फो...More Related News