
किसान नहीं माने, दुष्यंत चौटाला को आठ किलोमीटर के लिए लेना पड़ा हेलीकॉप्टर- प्रेस रिव्यू
BBC
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को गुरुवार को किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण आठ किलोमीटर की दूरी हेलीकॉप्टर से तय करनी पड़ी. पढ़ें, आज के अख़बारों की प्रमुख ख़बरें.
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को गुरुवार को किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण आठ किलोमीटर की दूरी हेलीकॉप्टर से तय करनी पड़ी. अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि चौटाला कई कार्यक्रमों में शिरकत करने हिसार पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय जाने के लिए हिसार एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी. हिसार एयरपोर्ट से विश्वविद्यालय तक की दूरी सिर्फ़ आठ किलोमीटर है, जो कि हिसार शहर में ही है. केंद्र के कृषि क़ानूनों के विरोध में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के नेताओं का किसानों ने सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की हुई है जिसके बाद गुरुवार को हिसार में किसानों का एक समूह चौटाला के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुआ था. अख़बार को सूत्रों ने बताया कि चौटाला दोपहर 12.40 बजे एयरपोर्ट पर उतरे थे और किसानों के प्रदर्शन के कारण उन्हें कम से कम दो घंटा एयरपोर्ट के अंदर ही रहना पड़ा.More Related News