
'किसान दिल्ली से खाली हाथ न लौटें': बोले मेघालय गवर्नर, एक साल में झेल चुके हैं तीन तबादले
NDTV India
30 सितंबर, 2017 को सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया था लेकिन एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें 23 अगस्त 2018 को जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बना दिया गया था. बाद में उन्हें 30 अक्टूबर 2019 को गोवा का राज्यपाल बनाया गया था, फिर तबादला कर मेघालय भेज दिया गया था.
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर भी उठाए सवाल हैं. उन्होंने कहा कि बिना जाने समझे ही किसानों का सत्यनाश हो रहा है. गवर्नर यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने कहा, "इस देश में किसान बुरे हाल में है. देश का किसान जब तक असंतुष्ट रहेगा, तब तक देश सर्वाइव नहीं करेगा." मलिक ने एमएसपी को कानूनी मान्यता देने की भी वकालत की. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं ये मसला हल हो जाए और जहां तक जरूरत पड़ेगी वहां तक जाऊंगा."More Related News