
किसान का शव कूड़ा गाड़ी में ले गई यूपी पुलिस, बुंदेलखंड के महोबा जिले में मानवता शर्मसार
NDTV India
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पुलिस वाले पॉलिथीन शीट में लिपटे उसके शव को उछाल कर कूड़ा गाड़ी में फेंकने वाले हैं. लेकिन तभी वहां मौजूद दूसरे पुलिस वाले को शायद लगा कि इस तरह शव उछाल कर फेंकने से उसकी हड्डी-पसली टूट जाएगी. लिहाज़ा उसने उन्हें शव को उछाल कर कूड़ागाडी में फेंकने से रोका
UP में कोरोना काल में शासन-प्रशासन हर शव के अंतिम संस्कार के लिए पूरे प्रोटोकॉल को अपनाने की सलाह दे रहा है, साथ ही शवों को पूरे सम्मान के साथ अंत्येष्टि करने के फरमान भी जारी कर रहा है, लेकिन गाहे-बगाहे कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों की असंवेदनशीलता सामने आ ही जाती है. ताजा वाकया यूपी के बुंदेलखंड इलाके के महोबा जिले (Bundelkhand Mahoba) का है, जहां एक किसान की मौत के बाद उसके शव को कूड़ा गाड़ी (Farmers Dead Body Garbage Cart Viral Video) में ले जाया गया.More Related News