![किसान आंदोलन स्थगित, हर महीने 15 तारीख को होगी SKM की बैठक, सरकार ने किसान मोर्चा को भेजे हैं ये प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/ca7c4ffba2330fa8298216dab00b861d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
किसान आंदोलन स्थगित, हर महीने 15 तारीख को होगी SKM की बैठक, सरकार ने किसान मोर्चा को भेजे हैं ये प्रस्ताव
ABP News
Farmers Protest: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को भेजी गई चिट्ठी में केस की वापसी को लेकर कहा गया है कि यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, MP, हरियाणा और दिल्ली सरकार केस वापसी को लेकर सहमत है.
Farmers Protest: एक साल से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज आंदोलन स्थगित करने का एलान किया. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गई. सरकार की तरफ से कृषि सचिव के हस्ताक्षर वाली चिठ्ठी किसान मोर्चा को भेजी गई. बैठक के बाद किसान मोर्चा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी किसान नेता 13 दिसम्बर को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने अमृतसर जाएंगे. बैठक के बाद किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हम अहंकारी सरकार को झुकाकर जा रहे हैं.
किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ स्थगित हुआ है. मोर्चे खत्म हो रहे हैं. 11 दिसम्बर से घर वापसी होगी. संयुक्त किसान मोर्चा बरकरार रहेगा. हर महीने 15 तारीख को बैठक होगी. गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 15 जनवरी को बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार ने वादे किए हैं उसकी समीक्षा करेंगे. अगर वादे पूरे नहीं हुए तो फिर से आंदोलन कर सकते हैं.