किसान आंदोलन में शामिल बंगाली युवती से रेप मामले में दो आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित
ABP News
झज्जर पुलिस की ओर से आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम रखने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय की और से दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खिलाफ पिछले कई महीनों से किसानों की ओर से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. इस बीच टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल बंगाली युवती से रेप मामले में पुलिस ने आरोपी अनूप चनौत और अंकुर सांगवान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. झज्जर पुलिस की ओर से आरोपियों पर 25 हजार रुपये का इनाम रखने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय की और से दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. युवती से रेप के मुख्य आरोपी अनिल मलिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं बाकी दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.More Related News