किसान आंदोलन : दूल्हा-दुल्हन ने धरनास्थल पर ही रचाई शादी और सारे तोहफे दान कर दिए
NDTV India
रीवा की इस मंडी में बराती और घराती सबने साथ मिलकर खाना खाया, लेकिन वो गिफ्ट दूल्हा-दुल्हन ने धरना प्रदर्शन करने वालों को सौंप दिए. दोनों ने संविधान की शपथ ली और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के फेरे लेकर शादी रचाई
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों (Farmers Protest) ने मानो ये तय कर लिया है कि वे धरनास्थल पर अपनी पूरी जिंदगी बिताने को तैयार हैं, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. एक ओर सिंघु-टीकरी बॉर्डर (Singhu-Tikri Border) पर किसान पक्के मकान बना रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिले की मंडी में 75 दिनों से आंदोलन (Rewa Farmers Agitation) में शामिल एक शख्स ने वहीं धरनास्थल पर शादी रचाई और फिर विवाह में जो भी तोहफा मिला, उसे किसान भाइयों के नाम कर दिया.More Related News