![किसान आंदोलन: दिल्ली से घर लौटे जत्थे, बरसाए गए विमान से फूल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B923/production/_122059374_mediaitem122058865.jpg)
किसान आंदोलन: दिल्ली से घर लौटे जत्थे, बरसाए गए विमान से फूल
BBC
संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का एलान किया और करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर जमे किसान शनिवार से घर लौटने लगे.
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित करने का एलान किया और क़रीब एक साल से राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर जमे किसान शनिवार से घर लौटने लगे.
सिंघू बॉर्डर और ग़ाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम सीमाओं पर लगे किसानों के तंबू डेरे हटने लगे. घर लौटते किसानों के जत्थों की तस्वीरें भी कहानियां बयान कर रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने तीन कृषि क़ानूनों को वापस लेने का एलान किया था. संसद ने क़ानूनों की वापसी के बिल पर मुहर लगा दी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी.
लेकिन किसान सगंठनों ने आंदोलन ख़त्म नहीं किया. इसके बाद केंद्र सरकार ने किसानों को उनकी पांच मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिया और संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का एलान किया.
किसान नेताओं का कहना है कि 15 जनवरी को एक बार फिर वे स्थिति की समीक्षा करेंगे और अगर केंद्र सरकार वादे पूरे नहीं करती है, तो वे फिर आंदोलन करेंगे.