
किसान आंदोलन के 7 महीने: देशभर में राजभवन कूच कर रहे किसान, दिल्ली LG का आवास किला में तब्दील
NDTV India
दिल्ली मेट्रो ने किसान आंदोलन की आशंका के मद्देनजर येलो लाइन पर शनिवार को चार घंटे के लिए तीन मुख्य स्टेशन बंद रखने का निर्णय लिया है. दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू बॉर्डर के अलावा टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं.
26 जून को दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के सात महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukta Kisan Morcha) ने देशभर में राजभवन मार्च (Raj Bhawan March) का ऐलान किया है. इस दौरान किसान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सभी राज्यपालों/ उप राज्यपालों को सौंपेंगे. किसान मोर्चा ने इस विरोध मार्च का नाम "खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस" रखा है. यह विरोध मार्च देश में आपातकाल लागू होने की 46वीं बरसी के एक दिन बाद आयोजित किया गया है.More Related News