
किसान आंदोलन के लिए संतोषजनक नहीं है ऐलनाबाद के चुनावी नतीजे, बीजेपी के साथ है शहरी वोटर
ABP News
Ellenabad By-election Results: किसान आंदोलन से जुड़े नेताओं ने बीजेपी को हराने की अपील की थी. इसके बावजूद अभय चौटाला की जीत का अंतर कम हुआ है.
Ellenabad By-election Results: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय चौटाला को जीत मिली है. तीन कृषि कानूनों के लिए खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के लिए ऐलनाबाद उपचुनाव को बेहद अहम माना जा रहा था. लेकिन शहरी वोटर्स का बीजेपी के फेवर में वोट करना किसान नेताओं की चिंता बढ़ा रहा है.
दरअसल अभय चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए नेताओं ने ना सिर्फ ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के खिलाफ वोट डालने की अपील की थी बल्कि अभय चौटाला को समर्थन करने के संकेत भी दिए थे.
More Related News