किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर झंडा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस, रिटायर्ड फौजियों के साथ दी सलामी
NDTV India
आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने तिरंगा फहराया. सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने झंडा फहराया. बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी भी सिंघु बॉर्डर पहुंचे और सलामी दी. किसानों ने पहले ही कहा था कि वो 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस दिल्ली की सीमाओं पर ही मनाएंगे. दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे.
देश में आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जा रहा है. इस बीच, दिल्ली की तीनों सीमाओं-सिंघु बॉर्डर, ग़ाज़ीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर- पर पिछले 9 महीने से किसान तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करवाने के लिए आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली बॉर्डर पर तिरंगा फहराया गया. सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने झंडा फहराया. बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी भी सिंघु बॉर्डर पहुंचे और सलामी दी.More Related News