![किसानों के हितों और 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के बारे में बजट मौन: देवेंद्र शर्मा](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/02/Farmers-Crop-Farming-PTI-AA.jpg)
किसानों के हितों और 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के बारे में बजट मौन: देवेंद्र शर्मा
The Wire
कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले लगभग पांच सालों से किसानों की आय दोगुनी करने की बात जोर-शोर से कही जाती रही है कि वर्ष 2022 तक इस मंज़िल को हासिल करने की सरकार की योजना है, लेकिन बजट में इस बहुप्रचारित ‘दावे’ पर चुप्पी साध ली गई है. उन्होंने कहा कि अगर देखा जाए तो नरेगा सहित तमाम मदों में कमी ही की गई है और कृषि प्रणाली में जान फूंकने जैसा कोई प्रयास नहीं दिखता है.
नई दिल्ली: बजट को निराशाजनक बताते हुए प्रमुख कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा ने कहा है कि बजट किसानों के हितों और उनकी आय दोगुनी करने के बारे में मौन है.
शर्मा ने बताया, ‘पिछले लगभग पांच सालों से किसानों की आय दोगुनी करने की बात जोर-शोर से कही जाती रही है कि वर्ष 2022 तक इस मंजिल को हासिल करने की सरकार की योजना है, लेकिन बजट में इस बहुप्रचारित ‘दावे’ पर चुप्पी साध ली गई है.
उन्होंने आगे कहा, ‘कम से कम सरकार को यह बताना चाहिए था कि इस लक्ष्य को पाने की दिशा में और कितना समय लगेगा या कहां तक आगे बढ़ पाए हैं, आगे और कितना समय लगेगा और इस लक्ष्य को हासिल करने में क्या समस्या आ रही है.’
उन्होंने कहा कि हमें किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, लेकिन इस बारे में बजट ने मौन धारणा किया हुआ है.