किसानों के समर्थन में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, अपने घर की छत पर लगाया काला झंडा
NDTV India
पंजाब के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन (Farmer Protest) में पटियाला और अमृतसर के अपने आवास पर काला झंडा लगाया.
दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर पंजाब के असंतुष्ट कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी किसानों के समर्थन (Farmer Protest) में खुलकर उतर आए हैं. पंजाब के विधायक ने तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में पटियाला और अमृतसर के अपने आवास पर काला झंडा लगाया. पटियाला के घर पर काले झंडे लगाने के साथ सिद्धू ने सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि पंजाब आज तीन काले कानूनों के खिलाफ लड़ रहा है. यह कानून, किसानों की आमदनी खत्म करने के लिए तैयार किया गया है. इस कानून को छोटे व्यापारियों और मजदूरों के पेट पर लात मारने के लिए लाया गया है, उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ पंजाब संघर्ष करेगा.More Related News