किसानों के विरोध के आगे झुकी सरकार, कल से शुरू होगी धान की खरीद
The Quint
Farmers Protest:किसानों के विरोध के आगे झुकी सरकार, कल से शुरू होगी धान की खरीद,haryana punjab will start buying paddy kharif crops from tomorrow cm khattar Ashwini Choubey
खरीफ फसलों की खरीद में देरी को लेकर किसानों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार को झुकना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कल से हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी खरीफ फसलों की की खरीद शुरू होगी. साथ में मौजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने भी कहा कि हरियाणा में कल से धान और बाजरे की खरीद शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा "मानसून में देरी के कारण, केंद्र सरकार ने इस साल 1 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 अक्टूबर से धान और बाजरा की खरीद शुरू करने के लिए स्थगित कर दिया था. जल्द शुरू करने की मांग है. खरीद कल से शुरू होगी"सरकार का यह निर्णय तब आया है जब एक हजार से अधिक किसानों में उनकी फसलों की खरीद में देरी के विरोध में करनाल जिले में मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्र हुए और जम कर विरोध प्रदर्शन किया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...