![किसानों के लिए PM-KISAN स्कीम की रकम नहीं बढ़ेगी, सरकार ने किया साफ, ऐसी कोई योजना नहीं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/18/786696-tomar-kisan.jpg)
किसानों के लिए PM-KISAN स्कीम की रकम नहीं बढ़ेगी, सरकार ने किया साफ, ऐसी कोई योजना नहीं
Zee News
PM-KISAN Scheme: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कर दिया है कि PM-KISAN Scheme की रकम बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है, उन्होंने संसद में बताया कि इस बारे में कोई प्रस्ताव नहीं है.
नई दिल्ली: PM-KISAN Scheme: काफी दिनों से मीडिया में चर्चा थी कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की राशि में बढ़ोतरी कर सकती है, लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है, उन्होंने संसद में बताया कि PM-KISAN स्कीम की राशि नहीं बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. लोक सभा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक लिखित जवाब में बताया कि PM-KISAN की रकम बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी किसानों को 6000 रुपये सालाना किसानों को दिए जा रहे हैं. रकम का भुगतान असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को छोड़कर आधार बेस्ड डाटा पर लाभार्थियों को दिया जा रहा है. इन राज्यों को 31 मार्च 2021 तक इससे छूट मिली हुई है.More Related News