![किसानों के मुद्दे पर अकाली दल सहित चार दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला | हरसिमरत कौर ने जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/50150434909498665523725167536881_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
किसानों के मुद्दे पर अकाली दल सहित चार दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला | हरसिमरत कौर ने जानें क्या कहा?
ABP News
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान 500 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाना चाहिए.
नई दिल्ली: किसानों की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल से प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के सदस्य शामिल थे. इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान 500 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाना चाहिए.' इससे पहले अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान बहुत सारे किसानों की मौत हो गई, लेकिन केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है.More Related News