किसानों के खिलाफ पराली जलाने और कृषि कानून के विरोध संबंधी सभी केस रद्द करेगी पंजाब सरकार
NDTV India
पंजाब के सीएम सीएम चन्नी ने किसानों से भविष्य में पराली जलाने से बचने की भी अपील की. उन्होंने कहा, यह पर्यावरण के साथ-साथ मनुष्य के स्वास्थ्य के लिहाज से भी खतरनाक है. इसके साथ ही यह जमीन की उर्वरता को भी एक हद तक प्रभावित करता है.
Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)ने बुधवार को कहा कि पराली जलाने और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के संबंध में किसानों पर दर्ज सभी केस रद्द लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'हमचाहते हैं कि कोई किसान पराली नहीं जलाए. हम इस पर सख्त रुख अपनाएंगे लेकिन पराली जलाने सेसंबंधित अब तक के केसों को रद्द किया जा रहा है. मैं उनसे ( किसानों से) पराली नहीं जलाने की अपील करता हं क्योंकि इससे प्रदूषण फैलता है. किसानों पर दर्ज किए जा रहे सभी केसों को रद्द किया जा रहा है. 'सीएम चन्नी ने किसानों से भविष्य में पराली जलाने से बचने की भी अपील की. उन्होंने कहा, 'यह पर्यावरण के साथ-साथ मनुष्य के स्वास्थ्य के लिहाज से भी खतरनाक है. इसके साथ ही यह जमीन की उर्वरता को भी एक हद तक प्रभावित करता है. '