किसानों के कल के प्रदर्शन में पहुंच सकता है 'वांटेड' लख्खा सिधाना, अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
NDTV India
लख्खा सिधाना ने KMP पर किसानों का साथ देने के लिए आने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि लाल किले हिंसा के आरोपी लख्खा सिधाना पर 11 लाख का इनाम है.
कृषि कानूनों के अंतर्गत किसान शनिवार सुबह 11 बजे से 24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे ब्लॉक करेंगे. इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस की टीम अलर्ट पर है. कल लख्खा सिधाना ने KMP पर किसानों का साथ देने के लिए आने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि लाल किले हिंसा के आरोपी लख्खा सिधाना पर 11 लाख का इनाम है.More Related News