किसानों का कल अनशन... दो दिन बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी, पंजाब सरकार से की ये अपील
AajTak
Farmers Movement: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं. एक सकारात्मक माहौल है और किसानों में उत्साह है. हम बैठक करेंगे और उसके बाद शंभू बॉर्डर पर एक पीसी बुलाएंगे. हम आपको अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताएंगे.
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंदोलन के अगले चरण के बारे में जानकारी दी. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 14 दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं. उनकी किडनी और लिवर डैमेज हो रहे हैं. सरकार असंवेदनशील है. किसानों के मुद्दों को लेकर ना सरकार गंभीर है और ना विपक्ष.
उन्होंने कहा कि जगजीत डल्लेवाल को कुछ भी हुआ और उसके बाद जैसी भी स्थति होगी, उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्र सरकार की होगी. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी शंभू और खनौरी बॉर्डर पहुंचे थे. जगजीत डल्लेवाल के इर्द-गिर्द ट्रॉलियों की बैरिकेडिंग लगाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार हमारे लिए चिंतित है, तो वह केंद्र पर दबाव बनाए.
#WATCH | Farmer leader Sarwan Singh Pandher says, "Today we are here at the Khanauri border. Both the forms have discussed several things...here at the Khanauri border, a large number of farmers are gathered. A positive environment is there and there is enthusiasm among the… pic.twitter.com/dA1aKIzreL
सरवन सिंह पंढेर ने कहा, 'आज हम यहां खनौरी बॉर्डर पर हैं. कई बातों पर चर्चा हुई है...यहां खनौरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं. एक सकारात्मक माहौल है और किसानों में उत्साह है. हम जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले, और डॉक्टरों ने कहा कि उनका वजन 11 किलो कम हो गया है. लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है. उनके लीवर और किडनी पर प्रभाव पड़ रहा है. हम बैठक करेंगे और उसके बाद शंभू बॉर्डर पर एक पीसी बुलाएंगे. हम आपको अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताएंगे.'
किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि कल खनौरी बॉर्डर पर भोजन नहीं बनेगा और ना ही कोई कुछ खाएगा. उन्होंने देश के किसानों से बुधवार को अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर आमरण अनशन कर रहे जगजीत डल्लेवाल के लिए अरदास करने की अपील की. सुखजीत सिहं हरदोझंडे ने कहा कि दिन के बाद इस संघर्ष को और तेज करेंगे.
नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है. इन दिनों बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में हैं. हिमाचल के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है और इस बीच सैलानियों के हिमाचल आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मानने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के बीच हिमाचल के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं.
इंडिया टुडे/आजतक की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम द्वारा हाई रेज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों में सैनिकों की वापसी के संकेत साफ दिखाई देते हैं, लेकिन चीन की ओर से तनाव कम करने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलता है. चीन पैंगोंग लेक के उत्तरी तट के पास विवादित क्षेत्रों में अपने सैन्य और दोहरे इस्तेमाल के लिए बुनियादी ढांचे बना रहा है
मोहन भागवत के मंदिर खोजने वाले बयान पर विवाद जारी है. वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि अगर मथुरा और काशी मिल जाए तो बाकी मंदिरों की मांग छोड़ सकते हैं. उन्होंने 1984 के संतों के प्रस्ताव का जिक्र किया. जिसमें केवल तीन स्थान मांगे गए थे. जैन ने कहा कि अयोध्या तो मिल गया है, अब बाकी दो चाहिए. देखें VIDEO
संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से असहमति जताई है. भागवत ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोग नए मंदिर-मस्जिद विवाद उठाकर हिंदू नेता बनना चाहते हैं. ऑर्गनाइजर ने इस तर्क को नकारते हुए कहा कि विवादित स्थलों का इतिहास जानना सभ्यतागत न्याय के लिए जरूरी है. देखिए VIDEO
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. स्थानीय प्रशासन की कोशिशों के नाकाम होने के बाद अब लोगों को रैट माइनर्स से काफी उम्मीदें हैं. वहीं,अपनी बेटी की हालत को लेकर चिंतित ढोली देवी ने सोमवार को हुए दुखद हादसे के बाद से कुछ भी नहीं खाया है.