
किसने #ResignMangalPandey की शुरुआत की जिससे एक नंबर पर ट्रेंड हुए स्वास्थ्य मंत्री? जानिए मामला
ABP News
मधुबनी के रहने वाले आदित्य मोहन और दरभंगा के रहने वाले उदय नारायण झा हैं जिन्होंने इसकी पूरी प्लानिंग की. इसके बाद इन्होंने अपने एक मित्र विभू नंदन सिंह से बात की और फिर इसे सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों से ज्यादा ट्वीट करने की मांग की फिर यह सिलसिला शुरू हो गया.
पटनाः दिन शुक्रवार, तारीख 07 मई 2021. यह वही दिन और तारीख है जब कोरोना काल में ट्विटर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग उठी. देखते ही देखते #ResignMangalPandey एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा. अब सवाल उठता है कि आखिर इसके पीछे क्या वजह है, कौन है जिसने इसकी शुरुआत की और क्यूं मंगल पांडेय से लोग ट्विटर पर इस्तीफा मांगने लगे? हम आपको इसकी पीछे की पूरी कहानी बताएंगे. दरअसल, मधुबनी के रहने वाले आदित्य मोहन और दरभंगा के रहने वाले उदय नारायण झा हैं जिन्होंने इसकी पूरी प्लानिंग की. इनसे एबीपी बिहार ने बातचीत भी की. उदय नारायण झा ने कहा कि वे और उनके कुछ मित्र इस कोरोना महामारी में लोगों की सेवा कर रहे हैं. चाहे वह ऑक्सीजन की बात हो या फिर अन्य किसी चीज की. वे लोग कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके.More Related News