
किसके लिए बेहतर है covishield और किन्हें लगवानी चाहिए Covaxin, जानें डॉक्टरों की राय
Zee News
कोविशील्ड और कोवैक्सीन WHO मानकों पर खरी उतरी हैं और दोनों कोविड से बचाव में कारगर हैं.
नई दिल्ली: देश में इस वक्त कोरोना कहर जारी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में वैक्सीनेशन जोरों पर है. हालांकि जहां एक ओर वैक्सीन की शॉर्टेज की खबरें हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों के जेहन में एक सवाल कचोट रहा है कि जब भी उन्हें डोज लेने का मौका मिले तो वे कौन-से टीके का चुनाव करें कोविशील्ड या कोवैक्सीन? क्योंकि तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक वी अभी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसिलए देश में इस वक्त कोविशील्ड या कोवैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं. इस बारे में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मेदांता मेडिसिटी की हेड, इंटरनल मेडिसिन डॉ. सुशीला कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. डॉ. कटारिया ने कहा कि लोगों को टीका लगवाने में संदेह नहीं करना चाहिए. क्योंकि फिलहाल टीके के ब्रांड के चुनाव करने का वक्त नहीं है, बल्कि अभी टीकाकरण को प्रायोरिटी देनी चाहिए.More Related News