
किशोर कुमार की इस आदत से परेशान हो गई थीं Lata Mangeshkar, एक साथ काम करने से किया था साफ इनकार
ABP News
Lata Mangeshakar Health: लता मंगेशकर ने किशोर कुमार के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि किस वजह के चलते लता मंगेशकर ने ये कदम उठाया.
Lata Mangeshakar and Kishore Kumar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं. उन्होंने अपने 80 साल के लंबे करियर में 5000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं. हर एक सुर की धुन ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां तक पहुंचना आसान नहीं बल्कि नामुमकिन जैसा है. उनके सुरों ने हिंदी सिनेमा जगत में चार चांद लगाए हैं. लता मंगेशकर ने कई संगीतकार के साथ स्टेज शेयर किया है.
कई सिंगर्स के साथ म्यूजिक एल्बम में साथ काम किया है और उन्हीं में से एक थे किशोर कुमार (Kishore Kumar). किशोर कुमार और लता मंगेशकर की जोड़ी को साथ सुनना लोग पसंद करते थे. दोनों ने इस लंबे अंतराल में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि इस सुपरहिट जोड़ी के बीच एक वक्त ऐसी दरार खड़ी हो गई थी की लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने किशोर कुमार के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था.