किलर रोबोट क्या सैनिकों की जगह अब लड़ेंगे जंग?- दुनिया जहान
BBC
मशीन को ख़ुद फ़ैसले लेने की ताक़त देने पर बहस होती रही है. इन हथियारों का दायरा भी ख़ासा बड़ा है. इनमें प्राथमिक स्तर के हथियारों से लेकर टर्मिनेटर तक आते हैं.
ईरान की राजधानी तेहरान. वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़रीज़ादेह की गाड़ियों का क़ाफ़िला राजधानी के बाहरी इलाक़े से गुज़र रहा था. वो ईरान के सबसे वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक माने जाते थे और सुरक्षा के कड़े पहरे में रहते थे. कुछ देर बाद फ़ख़रीज़ादेह की गाड़ी पर हमला हुआ. ताबड़तोड़ गोलियां चलीं और उनकी मौत हो गई. ये कोई सामान्य हमला नहीं था. मौके पर मौजूद रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां कोई हमलावर नहीं था. गोलियां एक कार में लगी मशीनगन से चलाई गईं लेकिन मशीनगन चलाने वाला कोई नहीं था. ईरान के एक और अधिकारी ने बताया कि मशीनगन को आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए कंट्रोल किया जा रहा था. 'कंप्यूटर से क़ाबू होने वाली मशीनगन'. ये हॉलीवुड की "किलर रोबोट" सिरीज़ वाली फ़िल्मों से प्रेरित कहानी का हिस्सा लगता है. जहां एक ऐसी मशीन है जो सोच सकती है और निशाना साधकर गोली भी चला सकती है.More Related News